Site icon Asian News Service

यूपी के 25 पीसीएस अफसर बने आईएएस

Spread the love


लखनऊ, 16 सितम्बर (ए)। संघ लोक सेवा आयोग की नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक में यूपी के 25 पीसीएस अफसरों को आईएएस के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी। बैठक में कुल 30 अफसरों का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन पांच पीसीएस अफसरों का मामला आयु व जांच होने से फंस गया। संघ लोक सेवा आयोग से अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार पदोन्नति देने संबंधी आदेश अलग से जारी करेगी। वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग में रखा गया। बैठक में एक-एक नामों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान
वर्ष 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, वर्ष 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, महेंद्र प्रताप सिंह, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, रमेश प्रकाश मिश्रा, नागेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय और वर्ष 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व कपिल सिंह के नामों पर चर्चा हुई। संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में पांच पीसीएस अफसरों भीष्म लाल वर्मा, घनश्याम सिंह, हरीश चंद्र, श्रीप्रकाश गुप्ता व प्रभु नाथ के मामले में पेंच फंस गया है। कुछ की आयु सीमा अधिक हो गई है तो कुछ की जांच चल रही है। इसके चलते इन पांच पीसीएस अफसरों का मामला लटक गया है।

Exit mobile version