जौनपुर, 14 अप्रैल (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 264 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जिले में हडकंप मचा है । कल भी यहां 263 मरीज कोरोना के मिले थे।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त 1892 जांच रिपोर्ट में 264 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 1628 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है । जिले में कोरोना वायरस सेअब तक108 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
