देश में कोरोना के 3.26 लाख नये मामले आए सामने राष्ट्रीय May 15, 2021May 15, 2021Asia News ServiceSpread the loveनई दिल्ली, 15 मई (ए)। देश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 3,26,098 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 3,890 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए थे जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई थी।