Site icon Asian News Service

36 आईएएस, सात पीसीएस अधिकारियों का तबादला

Spread the love

चंडीगढ़: तीन मार्च (ए) पंजाब सरकार ने सोमवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 36 आईएएस और सात पीसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।

आधिकारिक आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी जसप्रीत तलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना) और अतिरित्क मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, कराधान के पद पर नियुक्त किया गया है.इसके अलावा, राहुल तिवारी और विकास गर्ग के विभागों की अदला-बदली की गई है। अब राहुल तिवारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कार्यभार संभालेंगे, जबकि विकास गर्ग को हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वी. के. मीणा को सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है, जबकि अलकनंदा दयाल को रोजगार सृजन एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में वरिंदर कुमार शर्मा को नया निदेशक नियुक्त किया गया है, वहीं आनंदिता मित्रा को शिक्षा विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग में भी बदलाव किए गए हैं, जिसमें सचिव दिलराज सिंह और निदेशक परमजीत सिंह को उनके पदों से हटा दिया गया है। उनकी जगह अजीत बालाजी जोशी को सचिव और उमा शंकर गुप्ता को निदेशक नियुक्त किया गया है।इसके अलावा, कृषि विभाग में तैनात अधिकारी नीलिमा का भी स्थानांतरण कर उन्हें पीईडीए (पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी) का सीईओ बनाया गया है, जबकि बबीता को कृषि विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।गौरी प्रसार जोशी को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। 

पीसीएस अधिकारी रुपिंदर पाल सिंह, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण भटिंडा को अतिरिक्त उपायुक्त, विकास के पद पर नियुक्त किया गया है। रजत ओबेरॉय, कमिश्नर नगर निगम पटियाला को संयुक्त सचिव, राजस्व एवं पुनर्वास विभाग के पद पर भेजा गया है। अमित महाजन, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जालंधर को मुख्य सचिव पंजाब के विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। अनुप्रिता जोहल अतिरिक्त उपयुक्त (ग्रामीण विकास) पटियाला को अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) बरनाला के पद पर नियुक्त किया गया है।  गीतिका सिंह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फतेहगढ़ साहिब (जनरल) को स्थानांतरित करके अतिरिक्त उपायुक्त सामान्य एसएएस नगर के पद पर भेजा गया है। अतिरिक्त कमिश्नर (ग्रामीण विकास)पटियाला के पद पर अमरिंदर सिंह तिवाणा को नियुक्त किया गया है। जीवन जोत कौर को उपसचिव एनआरआई मामले के पद पर भेजा गया है

Exit mobile version