नई दिल्ली-मुंबई , 30 दिसंबर (ए)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है। गुरुवार को शहर में कोरोना वायरस के 3671 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में शहर में 371 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद शहर में एक्टिव केस 11360 पहुंच गए हैं।
वहीं, मुंबई के धारावी में भी 18 मई के बाद आज सबसे ज्यादा केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 20 केस सामने आए हैं। शहर में बुधवार की तुलना में मात्र एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामलों में 1000 से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 2,510 मामले आए थे जो आठ मई के बाद से सर्वाधिक मामले थे।
