नई दिल्ली, 08 सितम्बर (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 37 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 369 लोगों की मौत हुई है । आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 37 हजार 875 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,875 नए मामले आए,39,114 रिकवरी हुई और 369 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,30,96,718
कुल रिकवरी: 3,22,64,051
सक्रिय मामले: 3,91,256
कुल मौतें: 4,41,411
कुल वैक्सीनेशन: 70,75,43,018
