Site icon Asian News Service

छह जिलाधिकारी समेत 39 आईएएस का तबादला

Spread the love

जयपुर, 14 जुलाई (ए) राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों के तबादले तथा पदस्थापना की है।.

राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया।.

आदेश में कहा गया है कि आईएएस भानुप्रकाश एटूरू को बीकानेर का संभागीय आयुक्त और आईएएस भंवरलाल मेहरा को जोधपुर का नया संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईएएस नीरज पवन को बीकानेर के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर शासन सचिव (आयुर्वेद) तथा कैलाश चंद मीणा को जोधपुर के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर शासन सचिव (स्वायत्त शासन विभाग) नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने जैसलेमर, सीकर, नागौर, गंगानगर, उदयपुर व चित्तौड़गढ़ के जिलाधिकारी भी बदले हैं।

Exit mobile version