लखनऊ,08 जनवरी (ए)। यूपी सरकार ने शनिवार को फिर चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 13 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है। इनमें दो आईएएस अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है। आरपी सिंह एमडी यूपीएसटीसी से विशेष सचिव गृह, राजेश कुमार राय एसीईओ यूपीएसआईडीए से विशेष सचिव गृह , शिवाकांत द्विवेदी विशेष सचिव अल्पसंख्यक से विशेष सचिव गृह व राकेश कुमार मालपानी विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं अनस्थापना से विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं। पांच पीसीएस अफसरों में एसडीएम नवोदिता शर्मा फिरोजाबाद से मैनपुरी, अरुण कुमार मिश्रा श्रावस्ती से बलिया, अशोक कुमार प्रथम चंदौली से रायबरेली, आशीष कुमार मिश्रा पीलीभीत से रायबरेली और आत्रेय मिश्रा गोंडा से बलिया भेजे गए हैं। वर्ष 2006 बैच के राजेंद्र प्रताप सिंह और राजेंद्र प्रताप पांडेय को सुपर टाइम स्केल देते हुए विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। वर्ष 2008 बैच की भावना श्रीवास्तव व अखिलेश सिंह को सेलेक्शन ग्रेड 123100-215900 दिया गया है। वर्ष 2009 बैच के भूपेंद्र एस चौधरी, बृजनारायण सिंह, डा. अशोक चंद्र, डा. प्रदीप कुमार, अविनाश कृष्ण सिंह, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश व शिवाकांत द्विवेदी को भी सेलेक्शन ग्रेड 123100-215900 दिया गया है। ग्रेड पे 8700 विशेष में ही रहेंगे। वर्ष 2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुशीनगर को सीनियर टाइम स्केल दिया गया है। 6600 ग्रेड पे दिया गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है।