रायपुर, 17 अप्रैल (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कोरोना अस्पताल में अचानक लगी आग से एक व्यक्ति तथा तीन की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। रायपुर के एसपी अजय यादव ने कहा कि एक व्यक्ति की जान झुलसने से गई और तीन की मौत दम घुटने से हो गई। आग लगने की यह घटना रायपुर के राजधानी अस्पताल की है। आग लगने की सूचना पर दमकल दस्ता मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया।
