पश्चिम बंगाल में 5.1 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता,25 फरवरी (ए )। मंगलवार को सुबह -सुबह बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी और 91 किलोमीटर गहराई में था।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:10 बजे आया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप ओडिशा के पुरी के पास दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि भूकंप बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर आया। उन्होंने बताया कि भूकंप 19.52 उत्तरी अक्षांश और 88.55 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।