लखनऊ, तीन अगस्त (ए)। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के पांच अफसरों का शुक्रवार को देर रात तबादला कर दिया। डीएसपी रेलवे वाराणसी श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज, डीएसपी बस्ती कुंवर प्रभात सिंह को डीएसपी रेलवे वाराणसी, डीएसपी मैनपुरी संतोष कुमार सिंह को डीएसपी बस्ती, डीएसपी एलआईयू आगरा सत्य प्रकाश शर्मा को डीएसपी मैनपुरी तथा सहायक सेनानायक आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली प्रदीप कुमार त्रिपाठी को डीएसपी बस्ती के पद पर भेजा गया है।