Site icon Asian News Service

सेना का वाहन खाई में गिरने से पांच जवानों की मौत, पांच घायल

Spread the love

मेंढर/जम्मू: 24 दिसंबर (ए) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई, जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई जा रहा था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने पांच शव बरामद कर लिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वाहन करीब 300-350 फुट गहरी खाई में गिर गया। व्हाइट नाइट कॉर्पस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच सैनिकों की जान चली गई है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्पस ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है.सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अपने 5 बहादुर सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. घायल जवानों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.”क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी इलाकों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में यातायात दुर्घटनाएँ असामान्य नहीं हैं, जिनमें कार और अन्य वाहन घाटियों में गिर जाते हैं। 15 दिसंबर को गुरेज़ में जादिकुशी-गुरेज़ सड़क पर वाहन फिसलने से सेना के दो जवान घायल हो गए थे। सितंबर में सुकराला माता आश्रम रोड पर एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैनिक की भी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version