जयपुर,16 जनवरी (ए)। राज्य सरकार ने आज देर शाम आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 52 अधिकारियों का स्थानान्तरण और प्रस्थापन किया है। इसके साथ ही तीन वरिष्ठ आईएएस को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार टी. रविकांत अब उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव होंगे। भवानी सिंह देथा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का शासन सचिव बनाया गया है। इसी तरह नारायण लाल मीणा को संस्कृत शिक्षा, आशुतोष एटी पेडनेकर को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ. पृथ्वीराज को जल संसाधन विभाग में शासन सचिव लगाया है। सुश्री अरूणा राजोरिया स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस में मुख्य कार्यकारी अधिकारी होगी। जबकि डॉ. जोगाराम स्वायत्त शासन, कैलाश चंद मीणा को गृह, सुरेश चंद गुप्ता वित्त (राजस्व) में शासन सचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई है। राजन विशाल को जयपुर का नया जिला कलेक्टर बनाया गया है। प्रतिभा सिंह जैसलमेर की नई जिला कलेक्टर होगी। भगवती प्रसाद कलाल अब बीकानेर के जिला कलेक्टर, ताराचंद मीणा को उदयपुर जिला कलेक्टर, हरिमोहन मीणा को कोटा जिला कलेक्टर, नरेन्द्र गुप्ता को बारां का जिला कलेक्टर, रूकमणि रियार को श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर, सिद्धार्थ सिहाग को चूरू जिला कलेक्टर, हिमांशु गुप्ता को जोधपुर जिला कलेक्टर, नमित मेहता को पाली जिला कलेक्टर, अंशदीप को अजमेर जिला कलेक्टर, आलोक रंजन को भरतपुर जिला कलेक्टर, अरविंद पोसवाल को नागौर का जिला कलेक्टर, शुभम चौधरी को डूंगरपुर जिला कलेक्टर, डॉ. भारती दीक्षित को झालावाड़ जिला कलेक्टर, सुरेश कुमार ओला को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर, कमर उल जमान चौधरी को दौसा जिला कलेक्टर, डॉ. भंवर लाल को सिरोही जिला कलेक्टर, आशीष मोदी को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर, पीयूष सामरिया को चित्तौडगढ़़ जिला कलेक्टर, नीलाभ सक्सैना को राजसमंद जिला कलेक्टर बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह कुडी को झुंझुनूं जिला कलेक्टर, राजेन्द्र सिंह शेखावत करौली जिला कलेक्टर, मेघराज सिंह रतनू को आयुक्त उद्यानिगी और राजेन्द्र विजय को भू प्रबंध आयुक्त, एन. शिवप्रसाद मदन को रीको में कार्यकारी निदेशक, डॉ. रश्मि शर्मा को समग्र शिक्षा में राज्य परियोजना अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। जबकि इंद्रजीत यादव जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त होंगे। इसी तरह स्थानीय निकाय में निदेशक लगे हुए दीपक नंदी को कोटा के संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांवरमल वर्मा को सिविल एविएशन में निदेशक बनाया गया है। जाकिर हुसैन आयोजना विभाग में विशिष्ट शासन सचिव होंगे। अर्चना सिंह को रीको में प्रबंध निदेशक, चेतन राम देवड़ा को आबकारी के नए आयुक्त होंगे। राजेन्द्र किशन को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट का नया प्रबंध निदेशक, उज्जवल राठौड़ जेडीए के नए सचिव होंगे। यूडी खान को स्कूल शिक्षा में विशिष्ट शासन सचिव बनाया गया है। इसी तरह जयपुर कलेक्टर अतर सिंह नेहरा को आयुक्त श्रम विभाग, प्रकाश राज पुरोहित को जल जीवन मिशन में निदेशक, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मिशन निदेशक, इंद्रजीत सिंह को निवेश संवद्र्धन ब्यूरों में आयुक्त, नेहा गिरी को हथकरघा विकास निगम में प्रबंध निदेशक, महेन्द्र कुमार पारख को आयुक्त वीआईपी, ह्रदेश कुमार को स्थानीय निकाय में निदेशक बनाया गया है। अखिल अरोड़ा को वित्त, आबकारी, कराधान के प्रमुख शासन सचिव के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह नवीन महाजन राजस्थान कर बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष के साथ राजस्थान राज्य बुनकर संघ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे।नरेश कुमार ठकराल को शासन सचिव वित्त (व्यय) के साथ युवा मामले एवं खेल विभाग के भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।