जम्मू से बिना चालकों के 70 किलोमीटर दूरी तय करके पंजाब पहुंची 53 बोगियों वाली मालगाड़ी राष्ट्रीय February 25, 2024February 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveजम्मू/चंडीगढ़: 25 फरवरी (ए) डीजल इंजन से चलने वाली मालगाड़ी ने रविवार को चालकों के बिना जम्मू-कश्मीर के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव तक 70 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।