यूपी में 6 आईपीएस व 31 पीपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,08 जनवरी (ए)। उत्तर प्रदेश में लंबे समय से एक ही जिले में जमे कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इनमें प्रमोशन के बाद लम्बे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे 6 आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग मिल गई है।
इन अफसरों में प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, बृजेश कुमार सिंह, संजय कुमार, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह और सुरेन्द्र बहादुर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 31 पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, वाराणसी बनाया गया है, वहीं बृजेश कुमार सिंह एसपी रेलवे, गोरखपुर पद पर भेजे गए हैं. इसी तरह कमलेश कुमार दीक्षित एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर, प्रकाश स्वरूप पांडेय एसपी/एडिशनल कमिश्नर, वाणिज्य कर लखनऊ, उदय शंकर सिंह सेनानायक, 42वीं वाहिनी, प्रयागराज और सुरेंद्र बहादुर, एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं। वहीं पीपीएस अफसरों में प्रशांत कुमार प्रसाद एएसपी, नगर इटावा, डॉ महेंद्र पाल सिंह एएसपी, अपराध गोरखपुर, आशोक कुमार वर्मा-प्रथम एएसपी हाईकोर्ट सिक्योरिटी, इलाहाबाद, डॉ रामयश सिंह देवरिया, संतोष कुमार सिंह प्रथम संतकबीर नगर, अरुण कुमार सिंह प्रथम दक्षिणी, गोरखपुर, राज कुमार प्रथम, ग्रामीण बरेली, विपुल कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर, संसार सिंह रामपुर, शिवराम यादव आगरा, अनूप कुमार हमीरपुर, शिवराज गोंडा भेजे गए हैं. इनके अलावा मार्तंड प्रकाश सिंह एएसपी सिटी मथुरा, लक्ष्मी निवास मिश्रा पीएसी, सीतापुर, शिरूयपाल औरैया, अरविंद कुमार पांडेय यूपी 112, लखनऊ, राहुल निवास पीएसी कानपुर, गिरिजेश कुमार ललितपुर, अतुल कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण, मुजफ्फरनगर और नैपाल सिंह एएसपी ग्रामीण, झांसी पद पर भेजे गए हैं. वहीं महेंद्र कुमार पुलिस ट्रेनिंग अकादमी मुरादाबाद, शैलेंद्र कुमार राय चित्रकूट, घनश्याम चैरिसया कानपुर देहात, मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी गोरखपुर, विनय कुमार सिंह ग्रामीण, वाराणसी, कमलेश बहादुर अपराध बुलंदशहर, सुरेंद्र नाथ तिवारी एएसपी सिटी बुलंदशहर, दिगंबर कुशवाहा एसीपी लखनऊ सिटी, शिवाजी एसीपी पूर्वी कानपुर नगर, डॉ प्रवीन रंजन सिंह एएसपी सिटी बिजनौर और नरेंर प्रताप सिंह एएसपी साउथ सीतापुर बनाए गए हैं।