Site icon Asian News Service

जहरीली शराब मामले में एसडीएम समेत 11 अधिकारी निलंबित

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चित्रकूट-लखनऊ,22 मार्च (ए)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। इसके मद्देनजर राजापुर के उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश और जिला आबकारी अधिकारी चतर सेन चित्रकूट को उपजिलाधिकारी, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी समेत 11 अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में इलाके में शराब का ठेका चलाने वाले राम प्रकाश यादव व परचून व्यापारी त्रिलोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस बाबत गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी ने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण तात्कालिक प्रभाव से उपजिलाधिकारी, सीओ और जिला आबकारी अधिकारी समेत 11अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामले में लापरवाही को देखते हुए एसआई बृजेश पांडे, हल्का प्रभारी तथा बीट कांस्टेबल राजापुर भूपेन्द्र सिंह और संबंधित लेखपाल राजेश सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही ग्राम चौकीदार खोपा सुनील कुमार की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। वहीं पुलिस ने देशी शराब के ठेकेदार रामप्रकाश यादव की दुकान को सीज़ कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version