लखनऊ, 20 जनवरी एएनएस। उत्तर प्रदेश में शासन ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला कर दिया हैं। ट्रांसफर लिस्ट में शामिल होने वाले पीपीएस अफसरों के नाम हैं- प्रमोद कुमार सिंह, विनीत सिंह, अनुज कुमार चौधरी, अजय कुमार, शीतला प्रसाद और रजनीश।
पीलीभीत में तैनात प्रमोद कुमार सिंह यादव को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है। विनीत सिंह को लखनऊ से पीलीभीत, अनुज कुमार चौधरी को प्रशिक्षण मुख्यालय से रामपुर, अजय कुमार तृतीय को अयोध्या से ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर, रजनीश कुमार यादव को चित्रकूट से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा शीतला प्रसाद पाण्डेय को पीएसी अलीगढ़ से चित्रकूट भेजा गया है।
