Site icon Asian News Service

कार- ट्रक से टकराई,6 छात्रों की मृत्यु

Spread the love

देहरादून: 12 नवंबर (ए) देहरादून में तड़के एक कार अपने आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई जिससे उसमें सवार छह छात्रों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नीरज सेमवाल ने बताया कि यह जबरदस्त टक्कर ओएनजीसी चौक पर मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे हुई जब इनोवा कार पीछे से ट्रक कंटेनर में घुस गयी जिससे कार में सवार छह छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन युवक और तीन युवतियां हैं जो सभी विद्यार्थी थे और इनकी उम्र 20—25 साल के बीच है।

दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिसकर्मियों को क्षतिग्रस्त कार में से शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल एक अन्य छात्र की हालत गंभीर है और उसे निकटवर्ती सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जिस समय कार ट्रक कंटेनर से टकराई, उस समय वह बल्लूपुर फलाईओवर की ओर से आ रही थी।

सेमवाल ने बताया कि मृतक छात्रों की पहचान कुनाल कुकरेजा (23), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24), कामाक्षी (20), ऋषभ जैन (24) और गुनीत (19) के रूप में हुई है। कुनाल को छोड़कर अन्य सभी देहरादून के रहने वाले थे। कुनाल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुआ सिद्धेश अग्रवाल (25) सिनर्जी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

अधिकारी ने हांलांकि कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना कैसे हुई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का कारण पता करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में छह युवाओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

यहां जारी एक संदेश में उन्होंने इस समाचार को ‘हृदय विदारक’ बताते हुए ‘‘ईश्वर से दिवंगत छात्रों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की’’ प्रार्थना की।

Exit mobile version