बरेली, 31 मई (ए)। यूपी के
बरेली जिले में मंगलवार को सुबह-सुबह एक एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार हुई टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है। दुर्घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। फतेहगंज के दिल्ली हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया है। मरने वालों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।