यूपी में 71 डीएसपी का तबादला, कई जिलों के सीओ बदले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 11 जून (ए)। यूपी में
डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के 71 अधिकारियों का शनिवार को तबादला कर दिया। इसमें 46 ऐसे डीएसपी हैं जो हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए थे लेकिन उन्हें नई नैताती नहीं दी गई थी। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी मुख्यालय में तैनात दो डीएसपी का भी तबादला कर दिया गया है। इनमें श्याम नारायण व कर्मवीर सिंह को डीएसपी बदायूं के पद पर भेजा गया है।
सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में तैनात गवेन्द्र पाल गौतम को डीएसपी बांदा, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में तैनात नरेश सिंह को डीएसपी अयोध्या और एससीआरबी लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी परशुराम त्रिपाठी को डीएसपी फतेहपुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। अयोध्या में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट तथा एसटीएफ लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी उदय प्रताप सिंह को एसटीएफ लखनऊ में ही डीएसपी के पद पर स्थाई रूप से तैनात कर दिया गया है। हमीरपुर में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी विनोद कुमार यादव को डीएसपी महिला बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ तथा इंस्पेक्टर-डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर में तैनात राशिद अली को डीएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय ने फिरोजाबाद में तैनात विनय कुमार सिंह को डीएसपी गोण्डा, देवरिया में तैनात सुरेश कुमार मिश्रा को डीएसपी अंबेडकरनगर, अमरोहा में तैनात जगदीश कुमार को डीएसपी अमेठी, ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में तैनात राजेन्द्र प्रसाद को डीएसपी लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती में तैनात रमेश को डीएसपी सुलतानपुर, फतेहपुर में तैनात दिनेश कुमार पाठक को डीएसपी एलआईयू अयोध्या तथा यूपी 112 लखनऊ में तैनात जयेन्द्र नाथ अस्थाना को डीएसपी बाराबंकी के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। –‘-‘—‘ जारी