जयपुर,01अक्टूबर (ए)। राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया है। दरअसल, आरोपियों ने 16 वर्षीय पीड़िता की प्राइवेट तस्वीर दिखाकर पहले उसे ब्लैकमेल किया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे रंगदारी भी वसूल की. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसे ब्लैकमेल कर आरोपियों ने 50 हजार रुपये की उगाही की गई। सभी आरोपियों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने Pocso एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जिले की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की निजी तस्वीरें प्राप्त कीं और उसे यह कहकर ब्लैकमेल किया कि अगर उसने 50,000 रुपये नहीं दिए तो वो तस्वीरें को वायरल कर देंगे। बाद में पीड़िता को बुलाकर मामले के मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना के बाद बुधवार को नाबालिग लड़की के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
