यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए। इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 रहा।इंटरमीडिएट में प्रयागराज की छात्रा महक ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर तीन छात्राएं और एक छात्र रहे हैं। चारों के समान अंक आए हैं।
दूसरे नंबर पर अमरोहा की साक्षी 96.80 फीसदी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव 96.80 प्रतिशत, प्रयागराज की शिवानी सिंह 96.80%, कौशाम्बी की अनुष्का सिंह 96.80 प्रतिशत शामिल हैं। जबकि तीसरे नंबर पर इटावा की मोहिनी 96.40 फीसदी रहीं हैं।10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रैंक 2 पर अंशी, अभिषेक कुमार यादव रहे जिन्होंने (97.67 प्रतिशत) और रैंक 3 पर रितु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता रहे।