गुरुग्राम: 18 मई (ए) हरियाणा में नूंह जिले के धुलावट गांव के निकट शनिवार तड़के एक चलती पर्यटक बस में आग लगने से पांच महिलाओं और 12 वर्षीय एक बच्ची समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।यह घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुई।
