बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल उत्तर प्रदेश बलरामपुर October 13, 2020October 13, 2020Asia News ServiceSpread the loveबलरामपुर, 13 अक्टूबर (एएनएस )। यूपी के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।