उत्तराखंड में मिले 429 नए कोविड-19 मरीज राष्ट्रीय October 14, 2020October 14, 2020Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 14 अक्टूबर (ए) उत्तराखंड में बुधवार को 429 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढकर 56,070 हो गया। इसके अलावा 14 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी।