लखनऊ, 29 नवम्बर एएनएस। सर्दियों के मौसम में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। एक बार फिर यूपी में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना जांच भी प्रदेश में बढ़ाई गई हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2036 नए मरीज मिले हैं। यूपी में एक्टिक मामलों की संख्या 24 हजार 575 है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में पांच लाख नौ हजार 556 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट भी 94.03 प्रतिशत हुई है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में एक दिन पहले एक लाख 75 हजार 633 सैंपल्स की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल एक करोड़ 91 लाख 70 हजार 240 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।