अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

ईटानगर, 10 दिसंबर (ए) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,461 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि 24 नए मामलों में से 15 मामले चांगलांग, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से पांच नए मामले जबकि ईस्ट सियांग और पश्चिमी कामेंग से दो-दो नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित लोगों में से 17 ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण हैं और इन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इलाज के बाद सात और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15,697 हो गई।

राज्य में स्वस्थ होने की दर 95.35 फीसदी है। यहां अब 709 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 55 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।