इटावा, 12 जनवरी एएनएस। उत्तर प्रदेश में इटावा शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली तीन बहनों समेत चार किशोरियों का सोमवार को घर से स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया। चारों सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकलीं थीं जिसके बाद से लापता हैं। इस दौरान वह स्कूल भी नहीं पहुंचीं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीमें युवतियों को खोजने के लिए लगाई गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज परिसर में रहने वाले कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में गार्ड मान सिंह की तीन बेटियां 12वीं की छात्रा पूजा (18), 10वीं में पढ़ने वाली आरती (16) व कक्षा 7 की छात्रा संतोषी (14) जीजीआईसी इटावा में पढ़तीं हैं। सोमवार को तीनों बहनें और पड़ोस में रहने वाले राजू की बेटी साक्षी (13) के साथ स्कूल के लिए निकली थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ पता न चलने पर मान सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मान सिंह की तहरीर पर चारों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। प्रभारी एसएसपी ने सिविल लाइंस थाने की दो टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच, सर्विलांस प्रभारी की टीमें खुलासे के लिए लगाई हैं। एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद ने परिजनों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि चारों लड़कियां घर से स्कूल को निकलीं थीं लेकिन वे वापस नहीं पहुंचीं। सूचना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस की चार टीमों को खोजने के लिए लगाया गया है। जल्द ही लड़कियों का पता लगा लिया जाएगा।