पटना, 22 फरवरी (ए)। बिहार की नीतीश सरकार ने सोमवार को विधानमंडल में राज्य का बजट-2021-22 पेश कर दिया। इस बजट में लड़कियों-महिलाओं के लिए सरकार ने कई घोषणाएं की हैं। ऐसी ही एक घोषणा लड़कियों की शिक्षा को लेकर की गई है। बजट पेश करते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार इंटर पास करने पर अविवाहित लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण पहले से दिया जा रहा है।
सरकार ने सोमवार को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 2,18,303 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद कई शेर पढ़े। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता भी पढ़ी। यह नीतीश सरकार का 16वां बजट है। सरकार इसे ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का बजट बता रही है। वित्त मंत्री ने राजकोषीय घाटा तीन फीसदी रहने का अनुमान जताया।
