लखनऊ, 21 जुलाई (एएनएस)। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान महाराजगंज में 12 सेंटीमीटर, शारदानगर :खीरी: और रेगोली :गोरखपुर: में नौ नौ सेंटीमीटर, रामनगर :बाराबंकी:, ककराही और नवाबगंज में आठ आठ सेंटीमीटर, पलियाकलां :खीरी: और ललितपुर में सात सात, तुरतीपार, बंसी, निघासन और फरेंदा में छह छह, रामसनेही घाट :बाराबंकी:, चिल्लाघाट और मवाना :मेरठ: में पांच पांच सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
विभाग ने बताया कि सोमवार को सबसे अधिक 38 . 2 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया ।
अगले 24 घंटों के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बारिश होने का अनुमान है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं पानी बरस सकता है ।