नवादा, बेगूसराय, पटना, 31 मार्च (ए) बिहार के नवादा और बेगूसराय जिलों में संदिग्ध परिस्थितियों में छह लोगों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार से नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों के मरने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस जिले में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की मंगलवार की रात सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए हैं । उन्होंने कहा कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्य के कारणों के बारे में बताया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सभी दृष्टिकोण (जहरीली शराब सेवन सहित) से मामले की जांच कर रही है।
नवादा जिला में जहरीली शराब के सेवन से कुछ लोगों के बीमार पड़ने की खबर के बारे में पूछे जाने पर जितेंद्र ने कहा कि वहां से सात लोगों को इलाज के लिए पटना लाए जाने के बारे में जानकारी मिली है ।
बगूसराय जिले में दो लोगों के जहरीली शराब के सेवन से मौत की खबर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वहां भी संदेहास्पद परिस्थिति में दो लोगों के मरने की बात सामने आयी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।
उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है ।