अलीगढ़, 09अप्रैल (ए)। यूपी के अलीगढ़ ज़िले में देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में नेक मांगने के दौरान विवाद होने पर किन्नरों ने एक युवक का गुप्तांग काट डाला। अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालात में युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पीड़ित की तहरीर पर दो किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विलाल मस्जिद गली नंबर चार निवासी किरासत उर्फ शानू पुत्र निजाम अहमद किन्नरों के साथ शादी समारोह में नाचने व ढोलक बजाने का काम करता है। पुलिस के अनुसार बुधवार को वह किन्नरों के साथ खैर रोड की ओर की ओर नेक मांगने गया था। वहां किसी बात को लेकर साथी किन्नरों से विवाद हो गया।
