औरैया,18 अप्रैल (ए)। यूपी के औरेया जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर एक रंगारंग प्रोग्राम बारबालाओं का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 250 लोगो पर मामला दर्ज कराया गया है। ताजा मामला औरैया जनपद के सदर कोतवाली के भरसेन इलाके का है । जहां रामलीला पंडाल में फूहड़ता का एक नंगा नाच हुआ साथ मे कई लोग कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन करते हुए नजर आए ।इस कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा डांस किया गया और सैकड़ो लोग उसका लुफ्त उठाते देखे गए।बार बालाएं ठुमके लगा रही थी तो वही दूसरी ओर लोग मजे ले रहे थे।वह भी तब जब कोरोना का खतरा अपने चरम पर है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली से महज 3 किलोमीटर दूर भरसेन गांव में रात में रामलीला का कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया।सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकार कोविड फैलने से रोकने के लिए कई तरह की सख्ती किये हुए है । पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के भरसेन ग्राम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां पर कई सारे लोग समिति के द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तत्काल पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है। महामारी अधिनियम में 250 लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है और सभी लोगों को बताया जा रहा है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के कोई भी आयोजन जिसमे भारी मात्रा में लोग एकत्रित होते है ।बिना मास्क के ऐसे आयोजनों में पुलिस गंभीरता से कार्यवाही करेगी।