यूपी में कोरोना के एक दिन में 29 हजार 192 नए पॉजिटिव मिले, 288 संक्रमितों की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 03 मई (ए)। यूपी में सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दिनों से कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। एक दिन पहले यूपी में 30 से हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे और 290 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ो के अनुसार 24 घंटे में 29,192 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। एक दिन में कोरोना से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
सोमवार को 38,687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले 2,29,440 सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक मई से प्रदेश के सात जिलों में 18 से 45 साल तक व्यक्ति का वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है। अब तक कुल 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज भी दी जा चुकी है