जयपुर, आठ मई (ए)। कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण जुटाने की कोशिश कर रही राजस्थान सरकार ने रूस व चीन सहित अनेक देशों से ऑक्सीजन सांद्रक खरीदना शुरू दिया है। रूस से 100 ऑक्सीजन सांद्रकों की पहली खेप शनिवार को यहां पहुंची। राज्य सरकार इस महीने और 28,000 सांद्रक खरीदेगी।
