कोरोना वायरस के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द राष्ट्रीय July 21, 2020July 21, 2020Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर, 21 जुलाई एएनएस) श्री अमरनाथ यात्रा मंदिर बोर्ड (एसएएसबी) ने कोविड-19 महामारी के चलते जम्मू-कश्मीर के धार्मिक स्थलों को बंद रखे जाने के मद्देनजर मंगलवार को इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।