नई दिल्ली, 17 मई (ए)। देश में बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कुल 2,81,386 केस दर्ज किए गए। इस दौरान 4106 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई। 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है।
