लाकडाउन में ट्यूशन पढ़ने गये कक्षा 11वीं के छात्र को लेकर फरार हुई लेडी टीचर,फिर—

राष्ट्रीय
Spread the love

पानीपत,01 जून (ए)। हरियाणा के पानीपत शहर से टीचर-स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक निजी स्कूल की लेडी टीचर कक्षा 11 में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को बहकावे में लेकर लापता हो गई है। पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी। छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया। टीचर के घरवालों ने पहले तो इस पर कई घंटे तक कुछ नहीं कहा, फिर टीचर के पिता ने बेटी के गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीचर और छात्र की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। गायब होने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है और आरोपी महिला उसकी क्लास टीचर है। नाबालिग छात्र पिछले दो सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था। लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा। दोनों अचानक 29 मई को गायब हो गए। दिलचस्प बात ये है कि दोनों घर से कोई भी सामान लेकर नहीं गए। कीमती सामान में टीचर के हाथ में सिर्फ एक सोने की अंगूठी है।