सब इंस्पेक्टर ने थाने में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार की आत्महत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

नईदिल्ली,04 जून (ए)। देश की राजधानी दिल्ली पुलिस के एक ऑन-ड्यूटी सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को कथित तौर पर पांडव नगर थाने में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान राहुल सिंह (31) के रूप में हुई है। राहुल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे और यहां अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि 31 वर्षीय राहुल पांडव नगर थाने में तैनात थे। शुक्रवार को वह पुलिस स्टेशन की छत पर गए, जहां उन्होंने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास या फिर मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच के लिए आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि राहुल ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मृतक सब इंस्पेक्टर के परिवार को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए मृतक के परिवार और साथियों से पूछताछ कर सकती है