उप्र में कोरोना से 17 की मौत, 226 नये मामले उत्तर प्रदेश लखनऊ June 25, 2021June 25, 2021Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ, 25 जून (ए) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 22,381 पहुंच गया हैं वहीं संक्रमण के 226 नये मामलों के साथ रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 17,05,220 पहुंच गयी हैं ।