देश में कोरोना के आए 43 हजार से अधिक नये मामले, मौत का आंकड़ा बढ़ कर इतने पर पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 04 जुलाई (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले घट बढ़ रहे हैं मौत के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे है । पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या एक बार फिर बढ़ कर 955 हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 43 हजार 071 नए मामले दर्ज किेए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में #COVID19 के 43,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हुई। 955 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है।

52,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,58,078 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है।