पटना, 17 जुलाई (ए)। बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ एससी/एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराने गये आईएएस सुधीर कुमार ने सीएम नीतीश कुमार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। राजधानी पटना के गर्दनीबाग एससी/एसटी थाने में शनिवार को सीएम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने गये सुधीर कुमार थाने में करीब छह घंटे बैठे रहे, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि आज एक आईएएस अधिकारी 5 घंटे से अधिक समय तक थाने में बैठा रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बिहार के सीएम को आगे आकर सफाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हो सकती? सीएम नीतीश कुमार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं दोपहर 12 बजे से इंतजार कर रहा हूं लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मुझे केवल थाने से एक रसीद मिली है। यह मामला धोखाधड़ी और फर्जी कागजात बनाने और सीएम नीतीश कुमार और अन्य के खिलाफ सबूतों से संबंधित है