लखनऊ, 22 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बस्ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की छापामारी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन जिलों में छापामारी की है। लखनऊ और बस्ती के हर्रैया में जहां भाजपा विधायक अजय सिंह के आवासों को खंगाला गया है वहीं उनके गांव लजघटा स्थित घर पर भी आयकर विभाग की लखनऊ और अयोध्या की टीम पहुंची। वहीं बनारस और जौनपुर में होटल कारोबारी के यहां भी आयकर विभाग की छापामारी हुई है।