नई दिल्ली, 29 जुलाई (ए)। भारत में पिछले एक दिन के अंदर फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 43 हजार 509 नए मामले आए हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में थोड़े ही कम हैं। कुल नए मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ केरल की है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में चिंता की बात यह है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से कम है। पिछले एक दिन में कोरोना से 38,465 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस एक बार फिर से चार लाख से ज्यादा हो गए हैं।