एक शख्स को जब उसकी पत्नी ने प्रेगनेंट होने की खबर दी तो वो चौंक गया। ऐसा इसलिए क्योंकि शख्स दो साल पहले नसबंदी करा चुका था। इस घटना के बाद उसने सलाह के लिए सोशल न्यूज वेबसाइट Reddit का सहारा लिया।डेली स्टार न्यूज के मुताबिक, अमेरिकी शख्स ने सवाल किया कि क्या बच्चा वास्तव में उसका था या नहीं? रिलेशनशिप फोरम पर उसने लिखा, “मेरी पत्नी ने बताया कि वह प्रेगनेंट है. हालांकि, मैंने दो साल पहले नसबंदी करवाई थी। इस बच्चे के मेरे होने की कितनी संभावना है। क्या उसका किसी और से भी संबंध हो सकता है?” शख्स ने आगे लिखा, “कितने समय से हम एक साथ रहे हैं और हम कितनी अच्छी तरह संवाद करते हैं, मुझे विश्वास नहीं होता कि उसने धोखा दिया होगा। हालांकि, नसबंदी के बाद मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि प्रेगनेंट होने की कितनी संभावनाएं हैं।” शख्स ने कहा, “मैं इसके बारे में ऑनलाइन मिलेजुले रिव्यू पढ़ रहा हूं। मैं इस समय टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं कि आगे क्या करना है। कृपया सहायता कीजिए” शख्स की पोस्ट को 1,100 से अधिक वोट मिले और सैकड़ों लोगों ने सलाह दी। इनमें से अधिकांश लोगों ने पति से अपनी पत्नी पर आरोप लगाने से पहले अपने स्पर्म काउंट की जांच कराने का आग्रह किया। शख्स को डॉक्टरों ने भी अपनी सलाह दी है। कुछ ने कहा कि उन्होंने ऐसे रोगियों को देखा है जिनकी पुरुष नसबंदी विफल हुई है। एक Reddit यूजर ने लिखा, “मैं एक डॉक्टर हूं। मेरा एक मरीज था जिसकी पत्नी पति की नसबंदी के बाद भी प्रेगनेंट हुई थी हालांकि, यह काफी दुर्लभ है, लेकिन असंभव नहीं।” वहीं एक यूजर ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर जाने से पहले डॉक्टर्स के पास जाकर सारे टेस्ट और जांच करवाने चाहिए। जबकि एक यूजर ने डीएनए परीक्षण कराने को कहा।