उन्नाव, 04 अक्टूबर (ए)। यूपी के उन्नाव जिले से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जहां बदमाशों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। मौरावां थाना क्षेत्र के गौरी गांव स्थित घर के बरामदे में सो रहे युवक पर बदमाशों ने हमला बोल दिया और अचेत होने पर युवक का प्राइवेट पार्ट काट ले गए। बेटे को लहूलुहान देख बहन व मां चिल्लाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और युवक को जख्मी हालत में लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर रवाना हो गए। पुलिस ने डॉग स्कवायड व फील्ड यूनिट टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और जांच में जुट गई है।
