श्रीनगर, 20 अक्टूबर (ए)। जम्मू-कश्मीर में निहत्थे आम नागरिकों और गैर-कश्मीरी गरीब मजदूरों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के दिन अब लद गए हैं। सुरक्षाबलों ने बुधवार को कश्मीर घाटी में 4 दहशतगर्दों को मार गिराया, जिन्होंने हाल ही में बिहारी और उत्तर प्रदेश के मजदूरों की हत्या की थी। दिन में शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के दो आतंकी मारे गए तो शाम को लश्कर-ए-तैयबा के दो और आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया गया।
कुलगाम में मारे गए लश्कर के दहशतगर्दों ने ही 17 अक्टूबर को वानपोह में दो बिहारी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि तीसरा घायल हो गया था। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि इनमें से एक लश्कर का कमांडर गुलजार अहमद रेशी भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि पुख्ता जानकारी के आधार पर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की तो एनकाउंटर शुरू हो गया।
