नयी दिल्ली, 11 नवंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहस और वीरता की प्रतीक मानी जाने वाली ओंके ओबव्वा को उनकी जयंती पर बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह नारी शक्ति के रूप में आज भी सभी को प्रेरित करती हैं।
ओंके ओबव्वा ने मैसूर के शासक हैदर अली की सेना से कर्नाटक के चित्रदुर्ग में लड़ाई लड़ी थी। वह अब्बक्का रानी, केलदी चेन्नम्मा और कित्तूर चेन्नम्मा की तरह महिला योद्धा और देशभक्त के रूप में जानी जाती हैं। उन्हें कन्नड़ महिला गौरव का प्रतीक भी माना जाता है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहादुर ओंके ओबव्वा की जयंती के विशेष अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं। जिस बहादुरी से उन्होंने अपने लोगों व संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी, उसे कोई नहीं भूल सकता। वह नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में हमें प्रेरित करती हैं।’’