गाजीपुर,26 नवम्बर (ए)। सादात थाना पुलिस द्वारा सर्किल सैदपुर का टॉप टेन अपराधी सहित दो लूटेरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी के चार मोबाइल, एक तमन्चा मय दो कारतूस 12 बोर, एक कट्टा मय दो कारतूस 315 बोर तथा चोरी की एक अपाचे व एक सुपर स्पेलेन्डर बाइक बरामद किया है।
बताया गया कि सादात पुलिस द्वारा रघुवंश चौराहे के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति अलग अलग बाइक से डढ़वल की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल,चोरी की मोबाइलें व अवैध हथियार हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय टीम रघुवंश चौराहे से आतमपुर छपरा व शिकारपुर के बीच स्थित मरी माई मन्दिर के पास जा पहुंचे और हिकमत अमली से दो व्यक्तियों को पुलिस बल द्वारा रात करीब 23.50 बजे पकड़ लिया गया। पूछताछ व जामा तलाशी में अभियुक्त रवि कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा ग्राम रसूलपुर कोलवर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर से एक तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस और छिनैती की दो मोबाइल जिनके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग दर्ज है। उसके पास से मिली अपाचे मो0सा0 नं. यूपी 63वाई 7689 दर्ज है, उसके संबंध में थाना लंका जनपद वाराणसी पर मुकदमा पंजीकृत है। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमरजीत राजभर पुत्र रामकुँवर राजभर ग्राम रसूलपुर कोलवर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बताया जिसकी जामा तलाशी में एक तमन्चा 12 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 12 बोर तथा दो छिनैती की मोबाइल बरामद हुई। अभियुक्त रवि कुशवाहा पर आठ तथा अमरजीत राजभर पर छह अपराधिक मुकदमें विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज हैं।
लूटेरों को गिरफ्तार कर चोरी लूट की सामानों को बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सादात शशिचन्द चौधरी, उपनिरीक्षक महेन्द कुमार यादव, मुख्य आरक्षी रामराज सरोज तथा आरक्षीगण अतुल सिंह, अजय प्रसाद, सतीश कुमार, सौरभ कुमार व प्रशान्त कुमार, थाना सादात गाजीपुर शामिल रहे।