लखनऊ, 26 दिसंबर (ए)। यूपी में एक दिन में कोरोना के 59 नये मामले मिले। इस संख्या के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 323 पहुंच गई है। वहीं इस अवधि में कुल 16 कोरोना के मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाने के साथ ही इलाज की व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में जुट गया है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 1,82,587 सैम्पल की जांच की गई जिसमें कोरोना संक्रमण के 59 नये मामले आए हैं। अब तक 9,20,07,959 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 16,87,693 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शनिवार को 10,32,005 डोज दी गई। प्रदेश में लोगों को कोरना से बचाने के लिए वैक्सीन की पहली डोज 12,51,48,637 तथा दूसरी डोज 6,88,74903 लगाई जा चुकी है। वैक्सीन की कुल 19,40,23,540 डोज दी जा चुकी है।